जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वध के लिए बंगाल भेजे जा रहे जानवर बरामद, मवेशियों से भरी डीसीएम के साथ तस्कर मोहम्मद सद्दाम भी अरेस्ट

पुलिस से घिरा देख पशु तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर उसे धर दबोचा। पकड़े गए पशु तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा एक चापड बरामद हुआ।
 

पशु तस्कर के पास मिला 315 बोर कट्टा

एक जिंदा कारतूस तथा एक चापड़ भी बरामद

कागजी कार्रवाई के बाद भेजा गया जेल 

चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने मालदह नहर की पुलिया के पास बध के लिए बिहार में मवेशियों को प्रवेश दिलाने के लिए ले जाते वक्त एक डीसीएम पर लदे नौ राशि गोवंश सहित डीसीएम को बरामद किया है। वहीं वाहन छोड़कर भाग रहे पशु तस्कर मोहम्मद सद्दाम को 315 बोर के कट्टा एक जिंदा कारतूस एक चापड़ के साथ धर दबोचा।

  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौ तस्करों तथा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस की गठित टीम शनिवार की शाम मालदह नगर की पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि ग्रे ब्राउन रंग की डीसीएम पर मवेशियों को लादकर तस्कर मालदह पुल से होते हुए बिहार के रास्ते बंगाल ले जाने वाले हैं। जिस पर थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग की गठित टीम चारों तरफ पुलिस की घेराबंदी कर दी। जैसे ही ग्रे ब्राउन रंग की डीसीएम आती दिखायी दी पुलिस ने चारों तरफ घेर लिया। 

पुलिस से घिरा देख पशु तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर उसे धर दबोचा। पकड़े गए पशु तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा एक चापड बरामद हुआ। वाहन की तलाशी में कुल 9 गोवंश का पैर और मुंह बांध कर ठूंस-ठूंस कर भरकर लादा पाया गया। जिसके कारण तीन मवेशियों की मौत हो गई थी।

 थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उन्हें दफना दिया गया है। वहीं 6 मवेशियों को थाना परिसर में चारा पानी की व्यवस्था की गई है। बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर मोहम्मद सद्दाम कौशांबी जिला के कोखराज थाना अंतर्गत कोखराज अड्डा का निवासी है। जिसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू, अच्छेलाल यादव, अवनीश कुमार, रमेश, उपेंद्र, अविनाश, मुकेश, गौरव, मिथुन लाल पुलिसकर्मी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*