जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, मैजिक वाहन सहित तीन गोवंश भी बरामद

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 263/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु गुरुरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  
 

चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मैजिक वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 03 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्कर के विरूद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चंदौली गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मैजिक वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 03 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र राजेश प्रसाद निवासी ग्राम मोकलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 263/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु गुरुरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

Pashu Taskar arrested

बताया जा रहा है कि चंदौली पुलिस टीम को कस्बा में चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि वाराणसी की तरफ से एक मौजिक जिसका नम्बर UP65NT4305  है जिसमें गोवंश भरकर ला रहे है जिसको बिहार ले जा रहे है वहाँ से एकत्रित करके कन्टेनर से भरकर वध हेतु पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जायेगें यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। उक्त सूचना पर चन्दौली पुलिस टीम नें भगवान तालाब के पास पहुंच कर सर्विस लेन पर ट्रकों व अन्य वाहनों को माध्यम से जाम लगवाया गया । जिसके कारण वाहन संख्या UP65NT4305  मैजिक भी जाम में फस गयी चन्दौली पुलिस तेज कदमों से उक्त वाहन के पास पहुँचे तथा दोनों गेट के तरफ से घेर कर अन्दर बैठे चालक सीट पर से नीचे उतारा गया एवं नाम पता पूछते हुए वाहन के ढाले को खोल कर देखा गया तो दो राशि गाय व एक अदद बछिया को क्रुरता पुर्वक बाँध कर परिवहन किया जा रहा है। परिवहन के सम्बन्ध में कागजात तलब करनें पर दिखानें से कासीर रहा। चालक की पहचान नाम-मुकेश कुमार पुत्र राजेश प्रसाद निवासी ग्राम मोकलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष के रुप मे हुई ।

पूछताछ विवरण:-

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि अपनें गांव पर ही इधर उधर से पशुओं को खरीदकर इकट्ठा करके अपनी मैजिक से लादकर बिहार ले जाते हैं । जहां से उन्हे कन्टेनरों में लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पाण्डुआ ले जाया जाता है हमने यह धन्धा शुरू किया कि इस काम से बहुत पैसा मिल जाता है। यह काम करके दिन में एक या दो चक्कर लगाते हैं। जिससे एक दिन में करीब 20 से 25 हजार रूपया  मिल जाता है।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*