कंदवा थाना पुलिस ने पशु तस्कर गोपी को दबोचा, चापड़ के साथ 4 जानवर भी बरामद
कंदवा थाना इलाके के तलासपुर मोड़ के पास हुआ अरेस्ट
धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहूं गांव का निवासी है तस्कर
पशुओं की पैदल करता है तस्करी
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने तलासपुर मोड़ के पास से शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर चार गोवंशीय पशुओं के साथ एक पशु तस्कर को चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार पशु तस्कर को मेडिकल मुआयना के बाद संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर पशुओं को पैदल लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने एसआई रामभवन यादव व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ तलासपुर मोड़ पर घेराबंदी कर एक पशु तस्कर को चापड़ और चार गोवंशीय पशुओं के साथ गिरफ्तार लिया।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान गोपी पुत्र लालता के रूप में की गयी। यह चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहूं गांव का निवासी है और काफी दिनों से जानवरों की तस्करी में शामिल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*