जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार का रहने वाला सैयदराजा थाने का गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद अरेस्ट

अभियुक्त कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव प्रभारी निरीक्षक चन्दौली पर जान से मारने कि नियत से फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चंदौली ने फायर किया, जिससे अपराधी कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव दाहिने पैर में गोली लग गई।
 

पुलिस पर फायर करके भाग रहा था कुलदीप

भगवानपुर पुलिया के पास चंदौली-सैयदराजा पुलिस के साथ मुठभेड़

एक तस्कर को लगी गोली और दूसरा फरार

25 हजार का पुलिस ने रखा था इनाम

चंदौली जिले के थाना सैयदराजा का कुख्यात और 6 माह से फरार गो तस्कर पर चंदौली जिले की पुलिस काल बन कर टूटी। इसके ऊपर 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित था। ये कुख्यात गो तस्कर थाना कोतवाली चन्दौली क्षेत्र अंतर्गत नवहीं मोड़ पर ग्राम भगवानपुर तालाब पर रात्रि 10.35 बजे पुलिस की मुठभेड़ में घायल होने के बाद दबोचा गया। पुलिस पर फायर करके भाग रहे तस्कर पर जवाबी कार्यवाही के दौरान इसे दाहिने पैर में लगी गोली। वहीं, इसका साथी एक पशु तस्कर अन्धेरे का फायदा उठा भागने मे रहा सफल । फरार पशु तस्करों की पहचान एवं गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

 Police Encounter

बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक मगंलवार रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान इलाके में गस्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो पशु तस्कर गोवशों लदी गाड़ियों को पासकर तस्करी कराने के फिराक में है। इसे भतीजा अंडर पास पुल के पास पकड़ा जा सकता है। इनमें वांछित इनामी अपराधी कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती जिला भभुआ कैमूर भी शामिल है।

 Police Encounter

ये सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस की टीम गिरफ्तार करने में एक्टिव हो गई तथा भतीजा अन्डर पास पुल पर दो व्यक्ति गाड़ी के साथ खड़े दिखायी दिए। ये दोनों पुलिस की गाड़ी देख जोर से चिल्लाने लगे कि भागो पुलिस आ गयी। साथ ही दोनों ने पुलिस पर हमला करने के लिए कमर से असलहा निकाल कर फायर करते हुए भागने लगे। थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा आरटी सन्देश देते हुए अभियुक्तों का पीछा किया गया ।

 Police Encounter

पशु तस्करों को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा तथा प्रभारी निरीक्षक चंदौली ने पीछा किया दोनों बाइक सवार नवही मोड़ पर ग्राम भगवानपुर तालाब पर फिसल कर गिर गये। अभियुक्त कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव प्रभारी निरीक्षक चन्दौली पर जान से मारने कि नियत से फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चंदौली ने फायर किया, जिससे अपराधी कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही पशु तस्कर गिर पड़ा। वहीं, अन्धेरे का फायदा उठा कर साथी पशु तस्कर भागने मे सफल रहा।

 Police Encounter

अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर के साथ  3 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस और एक बाइक यामाहा R15 काले रंग की बरामद हुई है। इसके बाद घायल पशु तस्कर को पं. कमलापति जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, फोरेंसिक टीम के अलावा अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।

 Police Encounter

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। बाकी एक तस्कर फरार हो गया है। पकड़ा अभियुक्त कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी है, जो बिहार के  सरैया थाना दुर्गावती जिला भभुआ कैमूर का रहने वाला है।

कलुदीप का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 247 /22 धारा 3/5A/5B/8  गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चंदौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 92/ 2023 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चंदौली
3. मुकदमा अपराध संख्या 284 / 2023 धारा 307 भादवी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद चंदौली

इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन खां, आरक्षी देवेन्द्र कुमार, आरक्षी अजय पटेल, चालक वीरेन्द्र कुमार के साथ चंदौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के साथ मुख्या आरक्षी बन्टी सिंह,  आरक्षी मोहित शर्मा, आरक्षी अरविन्द कुमार व चालक सुशील कुमार सिंह शामिल थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*