पशु तस्करी के मामले में वारंटी महेंद्र अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
मुगलसराय कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
छिमिया गांव का रहने वाला महेंद्र अरेस्ट
मुगलसराय थाने में दर्ज कई मामलों में वांछित
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 58 वर्षीय एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह अभियुक्त पशु तस्करी और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहा था।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान के क्रम में मुगलसराय के थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने पुलिस टीम के साथ मिलकर छिमिया गांव के रहने वाले महेंद्र पुत्र स्वर्गीय बनवारी को गिरफ्तार किया है। यह मुगलसराय थाने में दर्ज कई मामलों में वांछित चल रहा था।
वह पुलिस की नजर से बचकर वह काफी दिनों से घर में आ जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर से शनिवार को दोपहर 1:00 बजे के आसपास न्यायालय के आदेशों की अवहेलना और निर्देशों का पालन न करने के जुर्म में गिरफ्तार करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अलावा उपनिरीक्षक कौशल कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*