जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने मेराज सलमानी को भेजा जेल, पशु तस्करी के खेल में था शामिल

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संख्या 104/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

धमिना नहर पुलिया के पास से पशु तस्कर अरेस्ट

अभियुक्त मेराज सलमानी को पुलिस ने दबोचा

पैदल बिहार की ओर ले जा रहा था जानवर



चंदौली जिले की कंदवा पुलिस द्वारा एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो पैदल जानवरों की तस्करी में माहिर है। वह चंदौली से बिहार की ओर जानवरों को लेकर जाने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना पर धमिना नहर पुलिया के पास से अभियुक्त मोहम्मद मेराज सलमानी पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम नई बाजार थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को 02 गोवंशीय पशु को वध हेतु पैदल ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संख्या 104/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त मोहम्मद मेराज सलमानी ने पूछताछ में बताया कि साहब हम इन गोवंशों को ककरैत के रास्ते बिहार बध हेतु ले जाकर बेचते हैं, जिससे अच्छा फायदा होता है।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी, उपनिरीक्षक राजीव पाण्डेय के साथ कांस्टेबल संजय मिश्रा शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*