जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने दबोचा शातिर पशु तस्कर, पुराने मामले में था वांछित

अभियुक्त  मुकेश राजभर बिहार के  रामगढ गांव थाना चांद जिला भभुआ कैमूर का रहने वाला है। इसको गहिला बाबा मजार के पास से एक अदद देशी तंमचा 315 बोर  व एक अदद कारतूस315 बोर के साथ  समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।
 

बिहार का रहने वाला है शातिर मुकेश

पशु तस्करी के मामले में था फरार

गहिला बाबा मजार के  पास से दबोचा



चंदौली जिले में अपराधियों व  वांछितों के साथ साथ वारंटियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के लिए जारी आदेश के बाद चंदौली पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी व कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पशु तस्करी के एक वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना नौगढ़ पुलिस को गहिला बाबा मजार के  पास सफलता मिली है।


 पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को उपनिरीक्षक  अवधेश सिंह के द्वारा थाने में दर्ज  मुकदमा अपराध संख्या 116/23  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण  अधिनियम  व 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त  मुकेश राजभर पुत्र दुलारे उर्फ दुलारे राजभर को पकड़ लिया।


बताया जा रहा है कि अभियुक्त  मुकेश राजभर बिहार के  रामगढ गांव थाना चांद जिला भभुआ कैमूर का रहने वाला है। इसको गहिला बाबा मजार के पास से एक अदद देशी तंमचा 315 बोर  व एक अदद कारतूस315 बोर के साथ  समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना स्थनीय पर मुकदमा अपराध संख्या 126/23 में  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।   
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास–
1.  मुकदमा अपराध संख्या 116/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट  
2. मुकदमा अपराध संख्या 126/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ
इसको गिरफ्तार करने वाली वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष  अतुल कुमार के साथ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह,लल्लन राम बिन्द, ओम प्रकाश सिंह और सिपाही विशाल वर्मा, अशोक यादव   और रोहित यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*