शातिर पशु तस्कर रोहित कनौजिया असलहे के साथ अरेस्ट, इलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा आज एक शातिर पशु तस्कर को एक अदद पिकअप वाहन तथा नाजायज तमंचा व दो जिंदा कारतूस व एक अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में इलिया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में उप निरीक्षक हवलदार यादव तथा उनके द्वारा गठित टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक शातिर अपराधी 7राशि गोवंश को पिकअप वाहन में लाद कर वध हेतु बिहार ले जा रहा था। तब मालदह नहर पुलिया के पास से घेराबंदी कर बदमाश पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में इलिया पुलिस ने बताया कि रोहित कनौजिया पुत्र काशीनाथ कनौजिया निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर को एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 63 एटी 7533 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें से 7 गोवंशो को बरामद किया गया है । इसके साथ ही तस्कर के पास से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 66/20 21 धारा 3/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं मुकदमा अपराध संख्या 67/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हवलदार यादव, हेड कांस्टेबल कमला यादव, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल रविशंकर गौतम, कांस्टेबल अविनाश कुमार, कांस्टेबल मिथुन लाल, कांस्टेबल मुकेश कनौजिया सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*