जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पशु तस्कर को पकड़कर भेजा जेल

 पुलिस की टीम इसकी तलाश में काफी दिनों से छापेमारी कर रही थी, लेकिन यह पुलिस से बचकर भाग रहा था। आज इसे मुखबिर की सूचना पर नरहन बाजार में चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
 

ककरैत गांव का रहने वाला टुनटुन अरेस्ट

नरहन बाजार में चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार

पशु तस्कर के मामले में कई दिनों से था वांछित

 चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने गोतस्करी और पशु तस्करी में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत गांव का रहने वाला यह अभियुक्त नरहन बाजार में चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 सैयदराजा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान काफी दिनों से फरार चल रहे हैं पशु तस्करी के अभियुक्त टुनटुन पुत्र शिवबचन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। यह कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत गांव का रहने वाला है और 5 अगस्त से फरार चल रहा था।

 पुलिस की टीम इसकी तलाश में काफी दिनों से छापेमारी कर रही थी, लेकिन यह पुलिस से बचकर भाग रहा था। आज इसे मुखबिर की सूचना पर नरहन बाजार में चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।  गिरफ्तारी के बाद पुलिस नहीं से कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सरोज शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*