जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमसोती जंगल से बरामद हुए 114 गोवंश, पुलिस की घेराबंदी छोड़ भागे पशु तस्कर

मुखबिर ने पुलिस को बताया कि तस्कर इधर उधर के गांवों से गोवंश को सस्ते दामों में खरीद कर जंगल के रास्ते पैदल बध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाकर अधिक दामों पर बेच देते हैं और उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है।
 

नौगढ़ इलाके से जारी है पशु तस्करी

एक बार फिर पकड़े गए जानवर

पुलिस को चकमा देकर भाग गए पशु तस्कर

पशुओं को लेकर पैदल रास्ते जा रहे थे बिहार-बंगाल

चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने जंगलों के रास्ते वध के बिहार ले जाए रहे 114 गोवंश को शनिवार को तड़के सुबह पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। पशु तस्कर जंगल के रास्ते पशुओं को लेकर बिहार प्रांत जाने के फिराक में थे। इस दौरान पुलिस का जाल तोड़कर पशु तस्कर जंगल में भाग निकले। पुलिस ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया लेकिन बाद में निराश होकर लौट आए।

pashu taskari

आपको बता दें कि एसपी अंकुर अग्रवाल ने तस्करी के कारोबार पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए फरमान जारी किया है। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति तड़के सुबह  जंगल में जमसोती गांव के समीप गश्त कर रहे थे। इसी दौरान  पुलिस ने 114 गोवंश को बरामद कर लिया। पुलिस को मुखबिर ने बताया था कि दस की संख्या में पशु तस्कर जंगल के रास्ते पैदल 150 गोवंश को बिहार ले जा रहे हैं। ‌पुलिस की घेराबंदी के दौरान पशु तस्कर गोवंश के साथ आते तो दिखाई दिए लेकिन पुलिस को देख, जंगल में भाग गए।

मुखबिर ने पुलिस को बताया कि तस्कर इधर उधर के गांवों से गोवंश को सस्ते दामों में खरीद कर जंगल के रास्ते पैदल बध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाकर अधिक दामों पर बेच देते हैं और उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है। थाना प्रभारी ने बताया कि 114 गोवंश को बरामद किया गया है। फरार हुए पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 टीम में  उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, हेड कांस्टेबल शैलेश यादव, रविंद्र नाथ, कांस्टेबल भूपेंद्र यादव, श्याम शक्ति यादव, संदीप यादव आदि शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*