जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब तो स्कॉर्पियो से भी होने लगी पशुओं की तस्करी, पकड़े गए तो खुली पोल

जनपद गाजीपुर से घुम-घुमकर गाँवो से गोवंशो को खरीदकर एकत्र कर अपने वाहन पर लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में ले जाकर वध हेतु अच्छे दामों पर बेचते हैं।
 

बलुआ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को पकड़ा

गाड़ी में 4 गोवंशो को किया बरामद

साथ में एक शातिर तस्कर भी गिरफ्तार

चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा 01 स्कार्पियो में क्रूरतापूर्वक तरीके से लादकर वध हेतु ले जा रहे 04 राशि गोवंशों को बरामद किया गया । इसके साथ ही 1 शातिर तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा महेशपुर रानेपुर चौराहा नहर पुलिया बहद ग्राम रानेपुर के पास से एक अदद स्कार्पियो नंबर WB12A-9341 में क्रूरता पूर्वक बांधकर लादकर परिवहन किये जा रहे 04 राशि गोवंश को बरामद किया गया तथा मौके से अभियुक्त मेराज फारुकी पुत्र स्व0 जहूर निवासी जौहरगंज थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -158/24  धारा:- 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 325 बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि मै तथा मेरे सहयोगी मुकेश राम पुत्र अज्ञात नि0 मंसूरपुर थाना दुर्गावती बिहार 3.भोदल पुत्र अज्ञात नि0 बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, जनपद गाजीपुर से घुम-घुमकर गाँवो से गोवंशो को खरीदकर एकत्र कर अपने वाहन पर लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में ले जाकर वध हेतु अच्छे दामों पर बेचते हैं। जिससे उनकी अच्छी खासी आमदनी होती है। जिसके पैसों से अपना विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करतें हैं।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक चंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र नाथ पांडेय, कांस्टेबल रामजी पांडेय, कांस्टेबल रोहित यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*