दुकान के ऊपर गिरा पीपल का पेड़, दुकानदार सहित दो लोग हुए घायल
दुकान पर गिरा पीपल का पुराना विशाल पेड़
दुकानदार सहित एक साल की बच्ची जख्मी
चंदौली जिले के अलीनगर सकलडीहा तिराहा वार्ड नं 9 स्थित एक दुकान पर सोमवार सुबह पीपल का पुराना विशाल पेड़ गिरने से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के दौरान में दुकान में मौजूद दुकानदार सहित एक साल की बच्ची जख्मी हो गए।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त दुकान में फंसी 1 साल की बच्ची को आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे दुकान से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। दुकानदार गरीब दास के अनुसार रोज की भांति आज सुबह 7 बजे के आस पास अपनी किराना की दुकान खोल बैठे थे जिसमें 7 वर्षीय पोता अर्पित व एक वर्षीय पोती भी थे । तभी दुकान के पीछे खड़ा पीपल का पुराना पेड़ एका एक पीछे से दुकान पर गिरा जिससे दुकान दार व उसका पोता पोती उसमे दब गए । आस पास के लोगो ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला सभी जख्मी हैं।
वहीं दुकान क्षतिग्रस्त होने से उन्हें लगभग डेढ लाख से अधिक की क्षति होने की आशंका है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*