तेज रफ्तार से आ रही मैजिक लीलापुर के पास टर्निंग पर पलटी, चालक की हालत गंभीर
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गेट के समीप कट के पास तेज रफ्तार से आ रही मैजिक टर्निंग पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
बताते चलें कि बिहार की तरफ से तेज रफ्तार में मैजिक आ रही थी, तभी कट को ध्यान में न देने के कारण तेज रफ्तार होने पर सामने कट के पास ही टक्कर मार दी और मैजिक पलट गई जिसमें मालवाहक मैजिक चला रहे ड्राइवर उसमें गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह नजारा देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और ड्राइवर गंभीर की हालत में देख कर उसे प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
इस संबंध में दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*