जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीवी के चरित्र पर पति को था शक, इस तरह से सुला दी मौत की नींद, जहर खाने वाला पति पहुंचा ट्रामा सेंटर

चंदौली के बसनी गांव में शक और नशे की आदत के चलते पति रोहित कुमार ने पत्नी मोनिका (26) को सल्फास खिलाकर मार डाला और खुद भी जहर खा लिया। मोनिका की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में रोहित को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
 

पति ने शक के चलते पत्नी को दिया जहर
 

मोनिका की मौके पर ही हुई मौत


पति रोहित कुमार की हालत गंभीर


सल्फास को शहद में मिलाकर खिलाया


नशे की लत और शक बनी वजह

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौदा चौकी के बसनी गांव में रविवार की देर रात एक अत्यंत दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रोहित कुमार नामक एक पति ने अपनी पत्नी मोनिका (26) पर चरित्र संदेह के चलते पहले उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दर्दनाक घटना में पत्नी मोनिका की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है।

शक और नशे की लत बनी वजह
प्राप्त जानकारी और ग्रामीणों के मुताबिक, बसनी गांव निवासी रोहित कुमार अपनी पत्नी मोनिका पर लंबे समय से शक करता था। ग्रामीणों ने बताया कि रोहित नशे का आदी था और आए दिन शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद पत्नी से विवाद करता रहता था। बीते दो-तीन दिनों से पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ा चल रहा था, जिससे घर का माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ था।

ग्रामीणों के अनुसार, रोहित का शक और नशे की लत ही इस घटना की मुख्य वजह बनी। वह अक्सर पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाता था और इसी बात को लेकर झगड़ा करता था।

सल्फास मिलाकर दिया जहर
रविवार की देर रात रोहित कुमार सल्फास की टिकिया लेकर घर पहुंचा। उसने सामान्य रूप से खाना खाने के बाद, सल्फास की टिकिया को शहद में मिलाकर अपनी पत्नी मोनिका को खिला दी। इसके तुरंत बाद, उसने खुद भी वही जहरीला मिश्रण खा लिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी और घर से कराहने की आवाजें आने लगीं।

null


आसपास के लोगों को जब शक हुआ, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

पत्नी की मौत, पति रेफर
अस्पताल में इलाज के दौरान ही पत्नी मोनिका की मौत हो गई। वहीं, पति रोहित की हालत लगातार बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका जीवन बचाने का प्रयास जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि मृतका मोनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। वहीं, पति रोहित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों से प्राप्त होने वाली तहरीर के आधार पर की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*