खुशबू किन्नर पर हमला करने वाला 50 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन के पास से टिक्कू सिंह को दबोचा
चंदौली के मोहरगंज में खुशबू किन्नर की हत्या के इरादे से घर में धमाका करने वाले 50,000 के इनामी बदमाश अभिषेक सिंह टिक्कू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से विस्फोटक और अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।
पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
खुशबू किन्नर की हत्या की नीयत से किया था धमाका
आरोपी के पास से जिलेटिन रॉड और तमंचा बरामद
बिहार में छिपकर फरारी काट रहा था शातिर अपराधी
बलुआ और धीना पुलिस की संयुक्त टीम को सफलता
चंदौली जनपद की बलुआ और धीना थाना पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोमवार की रात मोहरगंज में खुशबू किन्नर के घर पर विस्फोटक से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ टिक्कू को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
रेलवे स्टेशन के पास हुई गिरफ्तारी
मुखबिर की सटीक सूचना पर बलुआ एसओ अतुल कुमार और धीना एसओ भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंडौल रेलवे स्टेशन पुलिया के पास घेराबंदी की। सोमवार देर रात आरोपी अभिषेक सिंह टिक्कू को मौके से दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से जिलेटिन रॉड (विस्फोटक पदार्थ), एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। मंगलवार को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुरानी रंजिश और धमाके की साजिश
पूछताछ के दौरान आरोपी अभिषेक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते खुशबू किन्नर को जान से मारने की योजना बनाई थी। 21 दिसंबर की रात आरोपियों ने खुशबू के घर में धमाका कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था, हालांकि इस हमले में खुशबू की जान बाल-बाल बच गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी बिहार में छिपकर रह रहा था। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं कर रहा था। आरोपी ने बताया कि हमले के लिए इस्तेमाल की गई जिलेटिन रॉड उसे विकास नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराई थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में बलुआ एसओ अतुल कुमार, धीना एसओ भूपेंद्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक अंनत कुमार भार्गव, सुभाष राम गौतम सहित हेड कांस्टेबल बंटी सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना की है। इस गिरफ्तारी के बाद मोहरगंज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






