पुलिस ने पकड़ी 65 पेटी अंग्रेजी शराब 2 तमंचे व 2 लग्जरी गाड़ी सहित तस्कर गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस स्वाट टीम द्वारा दो लग्जरी गाड़ी से मुंबई व्हिस्की 65 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 2 तमंचे व 2 लग्जरी गाड़ी के साथ पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । पुलिस संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्दौली बकोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा दो लग्जरी गाड़ी से बिहार ले जाए जा रही अवैध शराब जोकि बॉम्बे व्हिस्की के नाम से 65 पेटी तथा उसमें गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से दो तमंचे व 2 गाड़ियां बरामद की गई ।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह शातिर अपराधी अंजनी कुमार गुप्ता वाराणसी जिले कैंट का रहने वाला है तथा ललित पांडेय ललितपुर जिले का निवासी है इनके द्वारा बिहार में प्रतिबंधित शराब को ले जाकर तस्करी करने का कार्य किया जाता है। जिनके पास से एक 315 बोर और 12 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा दो लग्जरी गाड़ियां भी हैं। जिन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*