जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गो-तस्करी के खिलाफ चंदौली पुलिस की दोहरी कार्रवाई, एक इनामी समेत दो तस्करों को दबोचा

मौके से एक एंड्रॉयड मोबाइल और 700 नकद भी बरामद हुए। इस संबंध में थाना सैयदराजा पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

सैयदराजा पुलिस ने गोवंश के साथ एक तस्कर को रंगेहाथ दबोचा

चंदौली कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी को पकड़ा

पुलिस की सक्रियता से पशु तस्करों में हड़कंप

चंदौली जिले में पुलिस ने गो-तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इनामी समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। एक मामले में जहां जीवित गोवंश के साथ एक तस्कर को मौके से दबोचा गया, वहीं दूसरे मामले में ₹20,000 का इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

reward criminal

सैयदराजा पुलिस ने गोवंश के साथ एक तस्कर को रंगेहाथ दबोचा

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशन में सैयदराजा थाना पुलिस ने 20 जून को मुखबिर की सूचना पर एनएच-02 स्थित जमानिया तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक शातिर गो-तस्कर अजय कुमार पुत्र सुरेश राम, निवासी ग्राम तेनुवट, थाना सकलडीहा को एक मैजिक वाहन (UP61BT4480) से जीवित गाय की तस्करी करते गिरफ्तार किया। मौके से एक एंड्रॉयड मोबाइल और ₹700 नकद भी बरामद हुए। इस संबंध में थाना सैयदराजा पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल शिवशंकर बिंद की सक्रिय भूमिका रही।

चंदौली कोतवाली पुलिस ने ₹20,000 के इनामी को पकड़ा

वहीं पर दूसरी बड़ी सफलता थाना कोतवाली चंदौली पुलिस को मिली, जिसने गोवध निवारण अधिनियम से जुड़े पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे ₹20,000 के इनामी अभियुक्त धर्मराज पटेल पुत्र हृदयनारायण पटेल, निवासी ग्राम सोहसा, थाना मुगरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर को बिछिया खुर्द अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना चंदौली पर वर्ष 2024 में पंजीकृत मु.अ.सं. 239/2024 के तहत मुकदमा दर्ज था।

इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल विजय गौड़ शामिल रहे।

पुलिस की सक्रियता से तस्करों में हड़कंप

इन दोनों अभियानों के जरिए चंदौली पुलिस ने न केवल गो-तस्करों पर प्रभावी शिकंजा कसा है, बल्कि जिले में सक्रिय गोतस्करी गिरोहों को भी स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी सूरत में कानून से नहीं बचा जा सकता। पुलिस की तत्परता और सख्ती की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*