पहले ठोकाई और अब कार्रवाई : बेवजह सड़कों पर घूमते पकड़े गए 83 लोग अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अख्तियार कर रही है। बेवजह सड़कों पर घूमते पकड़े जाने पर 83 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि निजी मुचलके पर लोगों को छोड़ दिया गया। वहीं दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई।
आमतौर पर लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। लेकिन इसको लेकर युवा बेपरवाह बने हुए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। खासतौर से नगरीय इलाकों में ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। इस पर पुलिस ने मुगलसराय से पांच, सदर कोतवाली पुलिस ने 18 लोगों को पकड़ा। वहीं अन्य थाना क्षेत्र में भी बेवजह भ्रमण करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा, लोगों की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन लागू किया गया है। इसलिए लोगों को इसका पालन करना चाहिए। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*