जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लुटेरी दुल्हन के साथ मिलकर काम करता था शहाबगंज का सिपाही, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जिले में 27 दिसंबर 2023 को कोतवाली चन्दौली में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि संजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी मई तहसील नदवई जिला भरतपुर (राजस्थान) थाना लखनपुर का मूल निवासी है। प्रार्थी की शादी नहीं हुई थी ।
 

शहाबगंज थाने में तैनात सिपाही की करतूत उजागर

लुटेरी दुल्हन के गैंग में शामिल

एसपी ने सिपाही को निलंबित कर भेजा जेल

इसके पहले 4 शातिर जा चुके हैं जेल

चंदौली जिले में लूटपाट करने के लिये शादी का झांसा देने वाली लुटेरी दुल्हन का हौसला यूं ही बुलंद नहीं था, बल्कि उसको पुलिस विभाग के ही सिपाही का संरक्षण प्राप्त था, जिसके चलते वह बिदांस होकर अपने शिकार किया करती थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के बाद थाना शहाबगंज पर नियुक्त आरोपी सिपाही को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसके पहले पुलिस ने आरोपी दुल्हन समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

suspend and arrested

जिले में 27 दिसंबर 2023 को कोतवाली चन्दौली में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि संजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी मई तहसील नदवई जिला भरतपुर (राजस्थान) थाना लखनपुर का मूल निवासी है। प्रार्थी की शादी नहीं हुई थी । जिसे शादी के लिये कुछ लोगों नें वार्ता किया और चन्दौली निवासी सोनू ने संजय सिंह को शादी हेतु जिले में बुलाया था। जिसके कारण प्रार्थी अपने भाई भूपेन्द्र व भाभी पूनम पत्नी सूरज के साथ शादी हेतु चंदौली आया था। सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा ने संजय की शादी सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर निवासी सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर वाराणसी से करवा दी।

इसे भी पढ़ें -  आखिर आज हो ही गया लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग का पर्दाफाश

जब 26 दिसंबर 2023 को प्रार्थी संजय सुमन सोनकर को अपने साथ लेकर अपने गाँव जा रहा था तो रास्ते में सुमन सोनकर प्रार्थी के 12000 रुपए को चुराकर भाग गई। प्रार्थी जब सोनू को उक्त के सम्बन्ध में फोन किया तो प्रार्थी को जानकारी हुई कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है।

suspend and arrested

इसके बाद वह चंदौली पहुंचा व पुलिस को जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा उपरोक्त घटना की जब जानकारी प्राप्त हुई तो तत्काल घटना को संज्ञान लेते हुए इस अवैध धंधों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के साथ टीम गठित की गयी तथा दिनांक 28 दिसंबर 2023 को थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली द्वारा 3 अभियुक्तों व लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया गया था । विवेचना के दौरान थाना शहाबगंज पर नियुक्त आरक्षी अनुज कुमार सिंह का नाम प्रकाश में आया। प्रचलित जाँच में पता चला कि आरक्षी  अनुज कुमार सिंह भी उक्त गैंग का सदस्य था। वह सबका इस तरह के कार्यों में साथ देता था। इसे दिनांक 2 जनवरी 2024 को मुखबिर खास सूचना पर मुस्तफापुर भठ्ठा के सामने से आरक्षी को गिरफ्तार  किया गया। इसके खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित की जा रही है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सिपाही व अभियुक्त अनुज कुमार सिंह ने बताया कि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली में मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। इसलिए बचने के लिए भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। उसने लुटेरी दुल्हन के प्रकरण में शादी करवाने के मामले में सहभागिता स्वीकार की है। साथ ही सह मुख्य अभियुक्त सोनू सिंह के गूगल पे से  दिनांक 27 दिसंबर 2023 को अपने गूगल पे पर 8 हजार रुपया भी लिया था। साथ ही सभी से बराबर मोबाइल फोन से बात कर रहा था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*