अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है फायरिंग करने वाला, घायल का चल रहा है इलाज

सोहदवार गांव में पुरानी रंजिश के विवाद में भिड़े दो पक्ष
मारपीट के दौरान अवैध असलहे से की गई फायरिंग
एक व्यक्ति के पैर में लगी गोली
घटना के बाद चारों आरोपी मौके से फरार
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र के सोहदवार गांव में बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश और बच्चों के खेल में हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस बीच एक पक्ष ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया था। इससे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं गोली चलाने वाले आरोपी फरार हैं। वहीं पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।

आपको बता दें कि क्षेत्र के सोहदवार गांव निवासी परवेज और इमरान के परिवार के बीच जमीन से जुड़ा पुराना विवाद चल रहा है। बुधवार की शाम खेल खेल में ही दोनों परिवारों के बच्चे आपस में झगड़ा करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार के लोग भी विवाद में शामिल हो गए। मारपीट के बीच सेराज के परिवार के किसी व्यक्ति ने अवैध असलहे से फायर कर दिया। गोली परवेज 45 वर्ष के पैर में लगी। इससे वह जमीन पर गिर गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

घायल परवेज के भाई शानिद की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के इमरान उर्फ साहब, शेराज, गयासुद्दीन एवं इरफान के खिलाफ धारा 109, जान से मारने का प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बीपी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। इसके लिए पुलिस कार्रवाई में लग गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*