ससुराल में ऐसे हो गयी पूजा देवी की मौत, पति व ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना के बरठी कमरौर (बरैली) गांव में शनिवार की देर रात विवाहिता पूजा देवी (21) की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर मृतका के पिता रामचरित्तर खरवार ने पति व ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि उसकी बेटी को दहेज में सिकड़ी, अंगूठी व टेलीविजन न लाने पर शनिवार की देर रात जहर देकर मार दिया गया।
तीन वर्ष पूर्व शहाबगंज थाना के बरॉव निवासी रामचरित्तर ने तीन बेटियों में बड़ी बेटी पूजा की शादी सैयदराजा के बरठी कमरौर (बरैली) निवासी विक्रमा खरवार के पुत्र सुरेश से की थी। आरोप है कि आए दिन दहेज की मांग को लेकर पति बेटी की पिटाई करता था। बेटी को परेशान न करने के संबंध में कई बार पंचायत हुई। वे पुत्री की विदाई भी नहीं करते थे।
शनिवार की रात करीब नौ बजे पूजा ने कहा कि उसके घर मुर्गा बना है, आ जाइए। रात्रि 11 बजे उसके भसुर राजेश का फोन आया कि पूजा की हालत चिताजनक है, तत्काल आ जाएं। वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो पुत्री को न पाकर सन्न रह गए। परिजनों की चुप्पी पर उन्हें शंका होने लगी तो वे घर में उसे ढूढ़ने लगे।
कुछ देर बाद पुत्री मृतक अवस्था में एक कमरे में मिली। रात्रि में ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*