चंदौली के DDU जंक्शन से 15 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, दर्ज हैं 12 मुकदमे
चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन से वाराणसी एसटीएफ ने 15 हजार के इनामी अयोध्या सिंह उर्फ कच्छ बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी पर बलिया में 12 मुकदमे दर्ज हैं।
पीडीडीयू जंक्शन से इनामी गिरफ्तार
बलिया रेवती क्षेत्र का आरोपी
आरोपी पर दर्ज 12 मुकदमे
एसटीएफ ने दबोचा प्लेटफार्म तीन पर
वाराणसी एसटीएफ का अभियान जारी
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बुधवार को वाराणसी एसटीएफ की कार्रवाई का गवाह बना। यहां से 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी अयोध्या सिंह उर्फ कच्छ बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी बलिया जिले के रेवती क्षेत्र का निवासी है और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
मुखबिर की सटीक मुखबिरी पर दबोचा
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बलिया जिले का अभियुक्त अयोध्या सिंह ट्रेन पकड़कर कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी पर दर्ज हैं 12 मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अयोध्या सिंह पर बलिया जिले में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कई गंभीर अपराधों के मामले शामिल हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
एसटीएफ के निशाने पर था अपराधी
वाराणसी एसटीएफ क्षेत्राधिकारी शैलेश प्रताप सिंह के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अयोध्या सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एसटीएफ टीम के शाहजादा खान और विनय सहित अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
अपराधियों पर सख्ती की कोशिश जारी
एसटीएफ की इस सफलता को अपराधियों पर सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






