इलिया पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे प्रभाकर शुक्ला को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
इलिया पुलिस ने प्रभाकर शुक्ला को किया गिरफ्तार
पशु तस्करी के मामले में था फरार
चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत मालदह नहर की पुलिया के समीप से शुक्रवार की सुबह पशु तस्करी के मामले में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने एक एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत पहरइचा थाना चांद गांव निवासी प्रभाकर शुक्ला के विरुद्ध 3/5,ए/8 गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पिछले महीनों में मुकदमा पंजीकृत था। तभी से आरोपित फरार चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिला कि वांछित अभियुक्त मालदा पुलिया के पास है और वह कहीं भागने के फिराक में है। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरकर आरोपित को मालदह पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित प्रभाकर शुक्ला के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत काफी दिनों पहले मुकदमा पंजीकृत था तभी से वह फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज अखिलेश सोनकर, कमला यादव, नील कमल यादव पुलिसकर्मी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*