जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी को किया गिरफ्तार, भभुआ बिहार का रहने वाला है प्रभात पटेल

वांछित अभियुक्त प्रभात पटेल पुत्र प्रेमचन्द्र सिंह निवासी ग्राम मोकरी थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार को आज टैम्पू स्टैण्ड कस्बा इलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
 

चंदौली जिले की थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम मोकरी थाना भभुआ का रहने वाला बताया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 39/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट थाना इलिया जनपद चंदौली में वांछित अभियुक्त प्रभात पटेल पुत्र प्रेमचन्द्र सिंह निवासी ग्राम मोकरी थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार को आज टैम्पू स्टैण्ड कस्बा इलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम सहित, उप निरीक्षक चंद्रहास सिंह तथा हेड कांस्टेबल मोहम्मद कामरान सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*