जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कच्ची शराब बनाकर बेचता है प्रमोद, अलीनगर पुलिस ने भेजा जेल

 गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसके द्वारा खुद कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम किया जाता है, जिससे उसकी अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।
 

लोकसभा चुनाव के दौरान चेकिंग

गंजी प्रसाद चौराहे के पास से हुआ अरेस्ट

20 लीटर कच्ची  शराब भी हुयी बरामद

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान अलीनगर पुलिस टीम को एक अभियुक्त को बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। अलीनगर पुलिस टीम को गंजी प्रसाद तिराहे के पास प्रमोद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

  बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद मे मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अनिरुद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में शेषधर पाण्डेय  प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 3 मई 2024 को प्रमोद नाम के शराब बेचने वाले युवक को दबोच लिया गया।

बताया जा रहा है कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गंजी प्रसाद तिराहे के पास से समय करीब 12.45 बजे चेकिंग के दौरान सफेद पिपिया में लिये करीब 20 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ 30 वर्षीय शराब तस्कर  प्रमोद पुत्र छोटे लाल को पकड़ा गया। वह अलीनगर इलाके के हथेरवा गांव का रहने वाला है।  

 गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसके द्वारा खुद कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम किया जाता है, जिससे उसकी अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।  गिरफ्तारी  व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 78/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसको गिरफ्तार और  बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के साथ जफरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*