चंदौली पुलिस ने बिहार के तस्कर से पकड़ी अवैध शराब, कार से कर रहा था तस्करी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से स्विफ्ट डिजायर कार में रखी गई शराब की बोतलें बरामद की हैं। यह अवैध शराब लेकर वह उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की तरफ जा रहा था। पकड़ा गया शराब तस्कर बिहार का ही निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी तो उसी समय चंदौली जिले की नवहीं पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक कार को रोका और उसमें सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उस कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी है। उसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
पकड़े गए अपराधी का नाम सृष्टिमान सिंह उर्फ प्रशांत सिंह बताया जा रहा है वह बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना इलाके के पौरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने उस स्विफ्ट डिजायर कार और पकड़ी गई शराब को सीज करके विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*