जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाले में गिरने से दो वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो शास्त्री नगर में शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर से सटे नाले में गिरने से दो वर्षीय प्रिंस की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का दाह संस्कार कर दिया। 


बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो शास्त्री नगर निवासी सुनील का मकान नाले से सटा है। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे प्रिंस घर के बाहर खेलते हुए सटे नाले में गिर गया। इधर परिजन प्रिंस की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था। देर शाम लगभग सात बजे प्रिंस का शव नाले में उतराया नजर आया। परिजन तत्काल उसको बाहर निकाले। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। दो वर्षीय प्रिंस की मौत हो गई थी । 


आप को बता दें कि मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*