जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोर्ट में पेशी पर आया गोलू खान पुलिस को चकमा देकर फरार, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

जब पत्रकारों ने पुलिस के अफसरों से इस मामले की हकीकत जानने की कोशिश की गयी तो पहले तो जवाब देने में आनाकानी करने लगे और बाद में सिर्फ इतना कहा कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात करके ही उचित जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
 

चंदौली कोर्ट से भागा कैदी

एक साल से जेल में बंद था गोलू खान

सदर कोतवाली पुलिस ने 376 के मामले में किया था गिरफ्तार

चंदौली जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि पेशी पर लाने वाली पुलिस एस्कॉर्ट की लापरवाही के कारण कोर्ट में पेशी के लिए आया गोलू  खान  मौके से फरार हो गया है। अब फरार कैदी की तलाश में पुलिस जुटी हुयी है।

हालांकि कैदी के फरार होने की घटना सही बतायी जा रही है, लेकिन पुलिस के अधिकारी अभी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।  

prisoner Golu Khan

कोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली से 376 के मामले में गिरफ्तार किया गया गोलू खान 1 साल से जेल में निरुद्ध था। सोमवार को कोर्ट में पेशी पर आया था। तभी गोलू खान  कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।  जैसे ही इसकी  सूचना उच्चाधिकारियों को हुई तो उच्चाधिकारी भी उसकी खोज में भाग दौड़ करके मामले को दबाने में जुटे दिखे।

जब पत्रकारों ने पुलिस के अफसरों से इस मामले की हकीकत जानने की कोशिश की गयी तो पहले तो जवाब देने में आनाकानी करने लगे और बाद में सिर्फ इतना कहा कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात करके ही उचित जानकारी मीडिया को दी जाएगी।

चंदौली जिले में कोर्ट से गोलू खान का फरार होना कोई नई घटना नहीं है। इसके पहले भी कैदी फरार हो चुके हैं।  अब देखना है कि न्यायालय में आने वाले कैदियों की पेशी के दौरान पुलिस क्या नई तरह की सतर्कता बरतती है। साथ ही भागे हुए कैदी को पकड़ने के लिए क्या कार्रवाई करती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*