जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चंदौली में दो पुराने मामलों में दोषियों को सजा, न्यायालय ने सुनाया फैसला

चंदौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत जनपद में न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयास जारी हैं।
 

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत दो मामलों में सजा

मुगलसराय के 1997 के शस्त्र अधिनियम केस में फैसला

केशव चौहान को अदालत ने दोषी करार दिया

सैयदराजा में 2002 के गोवध अधिनियम मामले की सुनवाई

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत चंदौली पुलिस को दो पुराने मामलों में उल्लेखनीय सफलता मिली है। वैज्ञानिक विवेचना, ठोस साक्ष्य संकलन और लोक अभियोजकों की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अदालत ने दो अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए दंडित किया।
● मुगलसराय के पुराने शस्त्र अधिनियम के मामले में सजा

मुगलसराय थाना क्षेत्र के वर्ष 1997 के एक मुकदमे में न्यायालय ने आरोपी केशव चौहान पुत्र श्याम बिहारी निवासी बेचुपुर को दोषी पाया।
अपराध संख्या 256/1997 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज इस मामले में अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि तथा ₹3000 के जुर्माने से दंडित किया गया है। जुर्माना न देने पर उसे अतिरिक्त 3 दिन का कारावास भुगतना होगा।
● सैयदराजा में गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम में दोषसिद्ध

वर्ष 2002 के एक मामले में अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी हरवारा, प्रयागराज को अपराध संख्या 179/2002 के अंतर्गत गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में दोषी ठहराया गया।
मा. न्यायालय (एफटीसी प्रथम) ने अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि के साथ-साथ ₹1600 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न देने की स्थिति में उसे 7 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
● प्रभावी पैरवी से मिला न्याय

इन दोनों मामलों में चंदौली पुलिस की मानिटरिंग सेल प्रभारी उ0नि0 आकाश त्रिपाठी, एपीओ विजय पांडेय, तथा पैरोकारों की सतत मेहनत से न्यायालय ने दोषियों को सजा सुनाई। इससे यह सिद्ध होता है कि गंभीर पुराने मामलों को भी पूरी निष्ठा से निपटाया जा रहा है।

चंदौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत जनपद में न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयास जारी हैं। यह कार्रवाई पुराने मुकदमों में भी न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*