जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस टीम ने राहुल राय को दबोचा, सीजेएम कोर्ट से जारी था गैर जमानती वारंट

थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा राहुल राय पुत्र विजय कुमार राय निवासी रायल सर्विस सेंटर आई.पी. मुगलमाल के बगल में को हरिशंकरपुर से गिरफ्तार किया गया।
 

बाल श्रम के मामले में है आरोपी

कोर्ट से जारी था एनबीडब्लू

घर से पकड़कर भेजा गया जेल

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । बाद गिरफ्तारी उपरोक्त वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा राहुल राय पुत्र विजय कुमार राय निवासी रायल सर्विस सेंटर आई.पी. मुगलमाल के बगल में को हरिशंकरपुर से गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि थाना मुगलसराय में दर्ज मुकदमें के संदर्भ में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा निर्गत वारण्ट मुकदमा नंबर-33624/23 धारा बाल श्रम अधिनियम थाना मुगलसराय चन्दौली को उसके घर के दरवाजे  से दिनांक 26 फरवरी 2024 को समय 07.05 बजे पकड़ कर पेश किया। इसके खिलाफ न्यायालय द्वारा  एनबीडब्लू जारी किया गया था।  

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक जनक सिंह सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*