जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो टिकटों के दलाल पड़ाव चौराहे से गिरफ्तार, कई टिकट भी बरामद

टिकटों के साथ पकड़े गए दलालों में से एक का नाम निखिल सोनकर (18 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सोनकर है और दूसरे का नाम  वीरेंद्र वर्मा (उम्र 24 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ वर्मा है।
 


चंदौली जिले के डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के दिशा  निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डीडीयू पोस्ट संजीव कुमार एवम् निरीक्षक प्रभारी CIB-DDU पंकज कुमार यादव  के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमरजीत दास साथ  संयुक्त रूप से छापामारी कर विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर दो व्यक्तियों को टिकट दलाली एवं रेलवे के अवैध टिकटों के कारोबार के जुर्म में पकड़ा गया।

इनकी गिरफ्तारी  ऋषिकेश साइबर कैफे, पड़ाव  के पास बहादुरपुर रोड से की गयी है। टिकटों के साथ पकड़े गए दलालों में से एक का नाम निखिल सोनकर (18 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सोनकर है और दूसरे का नाम  वीरेंद्र वर्मा (उम्र 24 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ वर्मा है। दोनों डोमरी गांव थाना रामनगर इलाके के रहने वाले हैं। 

दोनों के पास से 33 हजार के 43 पुराने टिकट, 1 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 2 स्मार्टफोन बरामद किया गया है। इसके बाद दोनों के खिलाफ कई सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उचित कानूनी की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*