अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे मेठ इंजीनियर की हुई मौत
रेलवे मेठ इंजीनियर की हुई मौत
अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया विधान
चंदौली जिले के सैयदराजा स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर कार्य करते समय में इंजीनियर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है । सूचना मिलने पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
बताते चलें कि दोपहर के समय सैयदराजा के चारी रेलवे गेट के समीप बीच के रेल लाइन पर काम करते समय मेठ विधान कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है । जब इसकी सूचना रेलवे विभाग को हुई तो मौके पर पहुंचकर विभाग के लोगों ने उसकी पहचान की तो मेठ इंजीनियर के पद पर तैनात विधान के रूप में शिनाख्त हुई। इसकी सूचना तत्काल सैयदराजा पुलिस को दी गई। सूचना मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
वही इस संबंध में सैयदराजा रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि यह व्यक्ति बीच लाइन में कार्य कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट आने के कारण मौत हो गई लेकिन यह ज्ञात नहीं हो पाया कि किस ट्रेन से यह कटने से इसकी मौत हुई है। मुझे इसकी सूचना 1:00 बज के 58 मिनट पर मिली थी जिसे विभाग को अवगत करा दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*