जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे के स्क्रैप की चोरी करवाता था सीनियर सेक्शन इंजीनियर, मौके से रंगे हाथों अरेस्ट

जवान जैसे ही वहां पहुंचे तो पिकअप वाहन चालक भागने की कोशिश किया, जिसे पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

 

पिकअप पर सिग्नल विभाग का स्क्रैप बरामद होने से खुलासा

सीनियर सेक्शन इंजीनियर की करतूत उजागर

 पड़ाव स्थित कबाड़ी श्यामलाल गुप्ता की दुकान से चोरी का माल बरामद

चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में स्थित रेलवे प्लांट डिपो के फ्लशबट के समीप रविवार की देर शाम पिकअप पर सिग्नल विभाग का स्क्रैप बरामद हुआ। छानबीन में पता चला कि कई टन स्क्रैप रेल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के इशारे पर चोरी चुपके बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस ने तत्काल सीनियर सेक्शन इंजीनियर और पिकअप वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी करते हुए चोरी का माल भी बरामद किया है।

 इस मामले में जानकारी देते हुए आरपीएफ ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि रविवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि फ्लैशबट के समीप सिग्नल विभाग के गोदाम से भारी मात्रा में स्क्रैप को पिकअप वाहन पर लादकर कबाड़ी की दुकान पर बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, सीआईबी निरीक्षक पंकज यादव सहित अन्य पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा। जवान जैसे ही वहां पहुंचे तो पिकअप वाहन चालक भागने की कोशिश किया, जिसे पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

 इस दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज गांव के रहने वाले पिकअप चालक मंजय कुमार और सिग्नल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रामपाल सिंह को मौके से हिरासत में ले लिया गया। इनकी निशानदेही पर पड़ाव स्थित कबाड़ी श्यामलाल गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की गई, वहां से चोरी का सामान बरामद हुआ है। इसके बाद आरपीएफ ने पिकअप चालक और सीनियर सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*