छेड़खानी करने वाला राजदेव यादव गिरफ्तार, एंटी रोमियो टीम ने भेजा जेल
बलुआ थाना इलाके के महेशपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार
महिलाओं को देखकर गाता था गाना
बलुआ थाने के महुअरिया गांव का रहने वाला है आरोपी
चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों को सबक सिखाने के कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बलुआ थाने पुलिस द्वारा महिलाओं पर छींटाकसी करने वाले एक मनचले को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट पुलिस अधिकारी एवं एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने सहित शोहदों व मनचलों पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मामले में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में एण्टी रोमियो टीम के उपनिरीक्षक राम मनोहर सिंह, कांस्टेबल राहुल सिंह, महिला कांस्टेबल संजू द्वारा लगातार स्कूल, कालेज, मार्केट के आसपास मौजूद रहकर महिलाओं लड़कियों के साथ अभद्रता करने वालें शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 05 नवंबर 2023 को एण्टी रोमियो टीम ने महेशपुर नहर पुलिया के पास से व्यक्ति महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे व तेज तेज आवाज में गाने गा रहा था । इससे आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को काफी परेशानी हो रही थी। तभी एण्टी रोमियो टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बात नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजदेव यादव पुत्र शिवनारायण यादव बताया। वह बलुआ थाने के महुअरिया गांव का रहने वाला है । अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए थाना स्थानीय पर धारा 294 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त राजदेव यादव उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*