कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, पांच लीटर अवैध शराब बरामद

भैसोड़ा गांव में पुलिस टीम ने की कार्रवाई
एक व्यक्ति को कच्ची देशी शराब के साथ पकड़ा
गिरफ्तारी के बाद भेजा जेल
चंदौली जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चकरघट्टा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम भैसोडा में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना चकरघट्टा पुलिस टीम ने दबिश देकर ग्राम नर्वदापुर निवासी राजेन्द्र कुमार (उम्र लगभग 59 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक प्लास्टिक के पिपिया में भरी हुई कुल 05 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुई।
इस गिरफ्तारी के आधार पर थाना चकरघट्टा में मुकदमा अपराध संख्या 27/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, अभिषेक पाल एवं कमलेश पाण्डेय शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*