जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घनश्यामपुर गांव में काली माता की मूर्ति खंडित करने वाला अरेस्ट, जल्द लगेगी नयी मूर्ति

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा अविलंब मौके पर पहुंच सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के क्रम पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया गया।
 

राजेश कुमार पाठक ने तोड़ी है मूर्ति, पुलिस ने गांव से किया है गिरफ्तार

पुनः मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का लिया गया निर्णय

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने घनश्यामपुर गांव में काली माता की मंदिर को खंडित करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है तथा उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए गांव में ग्रामीणों के सहयोग से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना करने का निर्णय लिया है।

बताया जा रहा है कि आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना बलुआ को घनश्यामपुर गांव स्थित काली माता मंदिर की मूर्ति उसी गांव के राजेश कुमार पाठक पुत्र महेन्द्र पाठक द्वारा खंडित किए जाने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना प्रभारी बलुआ द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गयी। 

इस पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा अविलंब मौके पर पहुंच सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के क्रम पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया गया। मूर्ति खंडित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध थाना बलुआ पर मुकदमा अपराध संख्या  235/23 धारा 295/504 आईपीसी पंजीकृत करते हुए उसे गांव से ही गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा पुनः मूर्ति स्थापित कराने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट होते हुए सर्वसम्मति से स्वयं के सहयोग से मूर्ति स्थापित करने एवं आपसी सौहार्द व कानून व्यवस्था का पालन करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही गई। मौके पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव व सिपाही फारुक और होमगार्ड पीसी बृजेश सिंह मौर्य शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*