मोटर साइकिल में शराब छुपाकर करता था तस्करी, सैयदराजा पुलिस ने राकेश चौहान को दबोचा
यूपी से शराब लेकर जा रहा था बिहार
शराब के तस्कर राकेश को सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा
शराब के साथ किया गिरफ्तार
रोहतास जिले के कोचस का रहने वाला है तस्कर
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान काजीपुर मोड़ के पास नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया। संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्यवाही में जुटी गई है ।
बता दें कि सैयदराजा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के दिए गए निर्देश के अनुपालन के क्रम में सघन चेकिंग अभियान के दौरान काजीपुर मोड के NH2 पर एक बाइक को चेकिंग के दौरान पकड़ा तो उसके डिग्गी व सीट के नीचे अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पूछताछ से पता चला कि यह अंग्रेजी शराब बिहार बचने के लिए ले जा रहा है। तभी सैयदराजा पुलिस ने उसे दबोच लिया।
राकेश चौहान नाम के व्यक्ति को शराब के साथ पकड़े कर थाने लाकर संबंधित मामले में मुकदमा अपराध संख्या 186/ 2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही में जुट गई ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश चौहान पुत्र स्व रामनारायण चौहान निवासी कोचस थाना कोचस जनपद रोहतास बिहार का रहने वाला है। यह अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से बिना नंबर प्लेट लगाए शराब की तस्करी करता था। उसके पास से 96 पाउच 8PM रेडीको अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
इसको पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, कांस्टेबल अजय पटेल, कांस्टेबल देवेंद्र मौर्य सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*