जमीन विवाद में युवक पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने सामान्य धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
कुछ ऐसी है मुग़लसराय पुलिस की कहानी
जानिए कैसे निपटाती है मारपीट का मामला
घायल को करा दिया है अस्पताल में भर्ती
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छेमिया गांव के निवासी राकेश पासवान के ऊपर विपक्षियों द्वारा जमीन विवाद में धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। गंभीर हालत में राकेश पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद से जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जिला हॉस्पिटल में घायल का उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में पीड़ित राकेश पासवान ने बताया कि पुलिस द्वारा समझौता कराया गया था कि विवादित जमीन पर जब तक न्यायालय का फैसला नहीं होगा तक तक कोई भी खेती का कार्य नहीं करेगा ।उसके बावजूद भी विपक्षियों द्वारा ट्रैक्टर से जोत कर विवाद पैदा किया गया और मना करने पर 3 लोगों द्वारा मेरे ऊपर धारदार हथियार से गंभीर प्रहार किया गया किसी तरह भागकर मैंने अपना जान बचाया ।
घायल अवस्था में मुझे थाने पर ले जाया गया तो पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। जहां से गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में सामान्य धारा लगाकर मामले की खानापूर्ति कर दी है, जबकि विपक्षी दबंग किस्म के हैं और किसी भी समय मेरी हत्या कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*