जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा इलाके की लड़की भगाने वाला अरेस्ट, स्टेशन के पास से बरामद हुयी लड़की ​​​​​​​

चंदौली जिले में लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को एक लड़की के अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
 

अमावल गांव का रहने वाला रामबचन पाल अरेस्ट

शादी के लिए लेकर भागा था लड़की

 सकलडीहा कोतवाली में दर्ज था मुकदमा

 

चंदौली जिले में लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को एक लड़की के अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। साथ ही साथ उसके पास से लड़की को बरामद करके मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में रामबचन पाल पुत्र बद्दू पाल को पकड़ा गया है। पकड़ा गया आरोपी अमावल गांव का रहने वाला है। 

सकलडीहा कोतवाली में पंजीकृत मुकदा अपराध संख्या-50/2024 धारा 363/366 आईपीसी के वांछित अभियुक्त रामबचन पाल पुत्र बद्दू पाल निवासी को दिनांक 10 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे के आसपास सकलडीहा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। साथ ही मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि अभियुक्त द्वारा अपहृता को शादी का झांसा देकर अपहरण किया गया था।

इसको गिरफ्तार करके लड़की को बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव, महिला हेड कांस्टेबल रीमा यादव और अजीत चौहान  मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*