जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घूम-घूम कर गांजा बेचने वाले को रामाश्रय सकलडीहा पुलिस ने दबोचा

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 

मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर गिरफ्तार

300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद

पपौरा गांव का निवासी है और बलुआ इलाके में घूम-घूम कर बेचता था गांजे

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उसके पास से लगभग 300 ग्राम नाजायज गांजा भी बरामद हुआ है। 

सकलडीहा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जब सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने तेंदूई ग्राम सभा के नजदीक अलीनगर तिराहे के पास रामाश्रय राम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके तलाशी ली तो उसके पास से लगभग 300 ग्राम नाजायज किस्म का गांजा बरामद हुआ है। 

पुलिस की जांच पड़ताल में उसने बताया कि वह पपौरा गांव का निवासी है और बलुआ इलाके में घूम-घूम कर गांजे को बेचने का काम करता है। 

फिलहाल सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा के साथ-साथ उपनिरीक्षक भूपेश चंद्र कुशवाहा और अजीत कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*