जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क के किनारे मिली रमेश की लाश, इलाके में तरह-तरह की चर्चा

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पूरवा गांव के सिवान में संदिग्ध परिस्थिति में सड़क के किनारे गड्ढे में रमेश (55 वर्ष) का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।
 

मसोई देशी शराब की दुकान के पास था चलाता है अंडे की दुकान

सड़क के किनारे गड्ढे में मिली लाश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पूरवा गांव के सिवान में संदिग्ध परिस्थिति में सड़क के किनारे गड्ढे में रमेश (55 वर्ष) का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। वहीं घटना को लेकर लोगों में तरह -तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। थोड़ी देर के बाद ही ग्रामीणों ने मरने वाले की पहचान गांव निवासी रमेश के रूप में पहचान किया। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
 

बताया जा रहा है कि भूसीकृत पूरवा गांव के निवासी रमेश अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए मसोई गांव के पास स्थित देसी शराब की दुकान के पास चखना के लिए अंडे की दुकान चलाता था। वह प्रतिदिन दुकान बंद करके अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल से घर आ जाता था। लेकिन शुक्रवार की शाम को अपनी दुकान बंद करके घर नहीं पहुंचा। वहीं देशी शराब की दुकान से लगभग 50 मीटर दूरी पर सड़क के किनारे गड्डे में शव पड़ा हुआ था। 
 

 Driver Died

इसके बाद जब सुबह शौच करने के लिए ग्रामीण जब निकले तो शव को देखकर घबरा गये। यह बात आग की तरफ गांव में फैल गयी। ग्रामीणों के सूचना पर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने पहुंचकर  शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 
 

 Driver Died

आपको बता दें कि रमेश के तीन पुत्र व दो बेटियां हैं। वह अपनी दो बेटियों की शादी कर चुका था। वहीं पत्नी जियना देवी व बच्चों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*