नहर में मिला रमेश विश्वकर्मा का शव, परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के सदर कोतवाली के पुरवा रोड स्थित होमगार्ड ऑफिस के समीप नहर में एक 29 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
नहर में मिला रमेश विश्वकर्मा का शव
परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के सदर कोतवाली के पुरवा रोड स्थित होमगार्ड ऑफिस के समीप नहर में एक 29 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बताते चलें कि चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा रोड स्थित होमगार्ड ऑफिस के समीप सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने नहर में 29 वर्षीय युवक का शव देखा तो सन्न रह गए । तत्काल ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हो सकी ।
आपको बता दें कि शव की शिनाख्त कटसिला निवासी रमेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है परिजनों द्वारा बताया गया कि युवक सुबह से ही घर से टहलने के लिए निकला था । आशंका जताई जा रही है कि पुल से नीचे गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है ।
पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने उसे पुल पर बैठा देखा था फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*