ट्रकों से अवैध वसूली करने वाला रमेश यादव गिरफ्तार, सकलडीहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चंदौली जिले में ट्रकों से हो रही थी अवैध वसूली
वसूली करने वाले रमेश यादव को पुलिस ने दबोचा
सोनभद्र से गिट्टी लादकर गाजीपुर जा रही थी बृजेश यादव की ट्रकें
चंदौली जनपद में ट्रकों से अवैध रूप से धन वसूलने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त रमेश यादव को सकलडीहा पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रमेश यादव पुत्र बलवन्त यादव, निवासी ग्राम नरायनपुर, थाना सैयदराजा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। उसे 25 जून 2025 को सुबह करीब 6:30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना 17 जून 2025 की रात की है, जब वादी बृजेश यादव, निवासी दवोपुर सैदपुर (जनपद गाजीपुर) की ट्रकें सोनभद्र से गिट्टी लोड कर सकलडीहा तिराहे होते हुए धानापुर रोड की ओर जा रही थीं। तभी अभियुक्त रमेश यादव ने खनन अधिकारी गुलशन कुमार और उनके स्टाफ से मिलकर ट्रक मालिकों से जबरन अवैध धन वसूली की कोशिश की। इस पर वादी द्वारा सकलडीहा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सकलडीहा पर मुकदमा अपराध संख्या -99/2025, धारा 308(2) बीएनएस व 8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे। टीम ने प्रभावी ढंग से सूचना संकलन और घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को दबोचा।
इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है और ऐसे अवैध कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*