पटनवा तिराहे के पास असलहे के साथ रमेश यादव व भोला तिवारी अरेस्ट
मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता
पटनवा तिराहे के पास से हुयी गिरफ्तारी
अवैध असलहों व कारतूस के साथ पकड़े गए मिर्जापुर को दो अपराधी
चन्दौली जिले में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है और उनके पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है।
बता दें कि मुगलसराय कोतवाल दीन दयाल पाण्डेय नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहों व कारतूस के साथ दो लोगों को पटनवा तिराहे के पास से रात्रि में 11 बजे के करीब गिरफ्तर किया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया रमेश यादव मिर्जापुर जिले के जमालपुर गोरखपुर गांव का निवासी है। वहीं दूसरा अभियुक्त भोला तिवारी मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव का रहने वाला है।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल प्रभारी दीनदयाल पांडे ने बताया कि मुखबिर के आधार पर रमेश यादव व भोला तिवारी को अवैध असलहों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी अखिलेश सोनकर, हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, कांस्टेबल मोहित गुप्ता रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*