जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी के समान के साथ रामप्रताप गिरफ्तार, इस मामले में था फरार

चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा वांछित चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी के विभिन्न आभूषण व नकदी तथा रुपए के सहित सामान भी बरामद हुए हैं।

 

चोरी के समान के साथ रामप्रताप गिरफ्तार

इस मामले में था फरार

चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा वांछित चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी के विभिन्न आभूषण व नकदी तथा रुपए के सहित सामान भी बरामद हुए हैं।


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 223/21 धारा 454/380  भारतीय दंड विधान में रामप्रताप पुत्र रामसिंहा सिंह निवासी ग्राम बलिया कला थाना जिला चंदौली को शिकारगंज राजासाहब के तालाब के पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


 इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि रामप्रताप को गिरफ्तार किया गया है। जो चोरी के मामले में वांछित था । अभियुक्त के पास से पीली धातु की अंगूठी, सफेद धातु की 1 जोड़ी पायल, मीना, मंगलसूत्र व नगदी ₹3300 बरामद हुए हैं।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह सहित कांस्टेबल वीर बहादुर, कांस्टेबल विनय पांडेय, कांस्टेबल शिवांशु सिंह सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*