जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कूड़े की चिंगारी से लगी मडई में आग, जलने से हुई रामप्रवेश पासवान की मौत

चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत तियरी गांव में मडई में सो रहे रामप्रवेश पासवान 50 वर्ष की बीती रात आग से जल जाने के कारण मौत हो गई।
 

कूड़े की चिंगारी से लगी मडई में आग

जलने से हुई रामप्रवेश पासवान की मौत
 

चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत तियरी गांव में मडई में सो रहे रामप्रवेश पासवान 50 वर्ष की बीती रात आग से जल जाने के कारण मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर रात में ही पी एम के लिए भेज दिया।


 आपको बता दें कि मजदूर रामप्रवेश बीते एक वर्ष मुंह के कैंसर से पीड़ित था। परिवार के रहने वाले मकान से थोड़ी दूरी पर वह में रहता था। बीमारी से वह पूरी तरह से अक्षम हो चुका था यहां तक की मुंह से आवाज तक नहीं निकल पा रही थी। रामप्रवेश जहां सो रहा था उसके करीब में ही शुक्रवार की शाम के वक्त ठंड से बचने के लिए कूड़ा जलाया गया था। 

Rampravesh Paswan died famile


वहीं माना जा रहा है कि रात में कूड़े से निकली चिंगारी मडई में लग गई जिसके कारण सोते वक्त बुरी तरह जल जाने के कारण रामप्रवेश की मौत हो गई। आग की उठ रही लपटों से निकल रहे धुंआ पर आसपास के लोगों की नींद टूटी तो दौड़कर मड़ई के पास पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक उसमें बुरी तरह जल जाने से रामप्रवेश की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और शव को रात में पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


   मृतक रामप्रवेश प्रवेश को 5 पुत्र एवं एक पुत्र है। मात्र 5 बिस्वा भूमि रहने के कारण मजदूरी से ही परिवार के जीविकोपार्जन का प्रमुख साधन रहा है। इधर एक वर्ष से बीमारी से पीड़ित होने के कारण परिवार की माली हालत हो चुकी थी। इसी बीच रामप्रवेश की मौत ने पूरे परिवार को झकझोंर कर रख दिया है। वही पत्नी शीला देवी के समक्ष गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Rampravesh Paswan died famile
रामप्रवेश पासवान


इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक रामप्रवेश की मौत मडई में आग लग जाने के कारण जलने से हुई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*