चंदौली में भी रेप की बढ़ रही घटनाएं, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में मूक बाधिर नाबालिग से रेप
एक युवक ने मुक बाधिर लड़की के साथ किया दुष्कर्म
वहीं दूसरी और अलीनगर क्षेत्र का एक वीडियो हो रहा वायरल
युवती आठ लोगों पर लगा रही दुष्कर्म का आरोप
युवती का है कहना- पुलिस भी नहीं दे रही साथ
कौन दिलाएगा न्याय
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मूक बधिर किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। घर पहुंची किशोरी ने जब अपने पिता को इस दरिंदगी की घटना की जानकारी दी तो पिता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को लिखकर पिता ने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह ट्राली चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। जिसका फायदा उठाकर उसकी बेटी के साथ ये हरकत की गयी है। उसने तहरीर में बताया कि सोमवार को दोपहर वह घर पहुंचा तो उसकी 13 वर्षीय मूक बधिर बेटी रो रही है। उसने इशारों में पूरी घटना बताई। इसके बाद उनके घर पहुंची पड़ोस की एक महिला ने भी घटना के बारे में बताया।
पीड़ता ने बताया कि सनी नामक युवक किशोरी को झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद मंगलवार को कोतवाली में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
अलीनगर का भी ये मामला
वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने मंगलवार को वीडियो जारी कर आठ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि 10 जुलाई को मेरे साथ सामूहिक दुराचार हुआ। इसके बाद पुलिस ने निजी अस्पताल में मेडिकल कराया। थाने में मुझसे गाली-गलौज भी की गई।
वहीं, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती ने वीडियो में बताया कि 10 जुलाई को पीडीडीयू नगर की गया कॉलोनी में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी। रास्ते में आठ लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रेलवे लाइन पर फेंककर आरोपी भाग गए। किसी तरह पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे थाने ले गए।
आरोप है कि पुलिस ने निजी अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। पीड़िता का आरोप है कि थानाध्यक्ष के इशारे पर थाने में गालियां देते हुए उसे पीटा गया। वाराणसी की सामाजिक संस्था दखल की नीति, शालिनी और इंदु ने पीड़िता से बातचीत की।
वहीं पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*