जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस करा रही लड़की का उपचार

सूचना प्राप्ति के तत्काल उच्चाधिकारी ग्रहण व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पीड़ित को महिला चिकित्सालय मुगलसराय ले जाया गया, जहां चिकित्सा व परीक्षण कराया जा रहा है।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी का मामला

नाबालिक लड़की से अज्ञात युवक ने किया रेप

अज्ञात युवक की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे लोको कॉलोनी के  रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में अज्ञात युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। जिसकी सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और नाबालिक लड़की को विधिक कार्यवाही की में जुट गई।

बता दें कि अलीनगर थाना नगर लोको रेलवे कालोनी रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी के पास नाबालिक लड़की के साथ अज्ञात युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का प्रयास की सूचना प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति के तत्काल उच्चाधिकारी ग्रहण व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पीड़ित को महिला चिकित्सालय मुगलसराय ले जाया गया, जहां चिकित्सा व परीक्षण कराया जा रहा है। फिलहाल लड़की की हालत सामान्य है।  वहीं इस मामले में संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी के पास नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अज्ञात युवक की गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्यवाही की जा रही है और नाबालिक लड़की सामान्य स्थिति में है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*