जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया कोतवाली पुलिस ने रेप के आरोपी को दबोचा, चुप्पेपुर मोड़ से गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर की सूचना पर चकिया क्षेत्र के चुप्पेपुर मोड़ पर गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था। 
 

चंदौली जिले की चकिया पुलिस द्वारा रेप की घटना के बाद फरार चल रहे हैं रेप के मामले के एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नक्सल अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान में चकिया क्षेत्राधिकारी रघुराज के पर्यवेक्षण में चकिया प्रभारी द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया  है। यह मुकदमा संख्या 234 /2022 में धारा 376/ 506 भारतीय दंड विधान का आरोपी था और काफी समय से फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर की सूचना पर चकिया क्षेत्र के चुप्पेपुर मोड़ पर गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था। 

 वहीम इस संबंध में चकिया  प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त जबीउल्लाह पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम सिकंदरपुर (पूरब  महाल) थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी की टीम में  प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, निरीक्षक अपराध जयसिंह, उपनिरीक्षक हरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल शिवजी यादव, कांस्टेबल अजय कुमार यादव सम्मिलित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*