जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में घुसकर नाबालिक किशोरी के साथ रेप करने वाला अरेस्ट, इलिया पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसके नाबालिग होने का प्रमाण पत्र स्कूल से प्राप्त कर धारा 376, 452, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
 

रेप के मामले में संदीप कुमार को इलिया पुलिस ने दबोचा

कल दर्ज हुयी थी एफआईआर

बरांव गांव के पोखरे के पास से दिखा रहे गिरफ्तारी

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत बरांव गांव के पोखरे के पास रोड के किनारे पुलिस ने बलात्कार तथा पाक्सो एक्ट के आरोपी संदीप कुमार को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में हाजिर कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।

  पीड़िता की मां का आरोप है कि बीते सोमवार को जब परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था उस वक्त नाबालिग बेटी घर में मौजूद थी, बेटी को अकेले घर में देखकर संदीप कुमार घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। परिवार जनों के घर आने पर पीड़िता ने आपबीती घरवालों को बताई। जिस पर पीड़िता की मां ने इलिया थाने जाकर पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दी। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसके नाबालिग होने का प्रमाण पत्र स्कूल से प्राप्त कर धारा 376, 452, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित को उसके गांव के पोखरे के समीप सड़क के पास गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में बरांव गांव निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव, रमेश यादव, अवनीश कुमार, अवनीश कुमार यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*